Ration Card transaction | राशन कार्ड के वितरण विवरण कैसे देखें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं राशन कार्ड के वितरण विवरण को देखने Ration Card transaction के बारे में। अगर आप यह चैक करना चाहते हैं कि आपके राशन कार्ड से कौन-कौनसी चीजें, कब और कितनी रसद विभाग से ली गई हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

राशन कार्ड के वितरण विवरण कैसे देखें Ration Card transaction

  • राशन कार्ड के वितरण विवरण को देखने के लिए Ration Card transaction सबसे पहले हमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में दाहिनी तरफ एक सेक्शन दिखेगा महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के नाम से।
    इस सेक्शन में हमें राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे राशन कार्ड के नीचे एक लिस्ट ओपन होगी।
  • उस लिस्ट में हमें राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें पर क्लिक करना है।
  • यहां आपसे काफी सारी जानकारियां मांगी जाएगी लेकिन आप कुछ जानकारियां भरकर ही अपने राशन कार्ड को चैक कर सकते हैं।
  • इनमें आपको सबसे पहल जिला का चयन करना है।
  • फिर आपको राशन कार्ड / जन आधार न. डालने है।
  • आखिर में कैप्चा डालकर खोजें पर क्लिक कर देना है।
  • खोजें पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ जानकारी आ जाएगी
  • क्रम. सं. – यहां आपको क्रम संख्या दिखाई देगी।
  • उपभोक्ता का नाम – यहां आपको परिवार के मुखिया का नाम दिखाई देगा।
  • माँ का नाम – यहां आपको परिवार के मुखिया की माता का नाम दिखाई देगा।
  • पिता का नाम – यहां आपको परिवार के मुखिया के पिता का नाम दिखाई देगा।
  • कार्ड का प्रकार – यहां आपको कार्ड का प्रकार यानि एपीएल/बीपीएल या अन्त्योदय दिखाई देगा।
  • पता – यहां आपका राशन कार्ड धारक परिवार का पता दिखाई देगा।
  • राशन कार्ड नंबर – यहां आपको राशन कार्ड नम्बर दिखाई देंगे जिस पर क्लिक करके आप राशन कार्ड के वितरण विवरण को देख सकते हैं

राशन कार्ड नम्बर पर क्लिक करने आप आपको निम्न जानकारी दिखाई जाएगी।

राशन कार्ड का विवरण

  • राशन कार्ड नंबर – यहां राशन कार्ड संख्या दिखाई देगी।
  • कार्ड का प्रकार – यहां राशन कार्ड का प्रकार यानि APL या BPL या Antoyoday दिखाई देंगे।
  • खाद्य सुरक्षा का प्रकार – यहा खाद्य सुरक्षा का प्रकार हां या नहीं दिखाई देगा।
  • उपभोक्ता का नाम – यहा राशन कार्ड के मुखिया का नाम दिखाई देगा।
  • पता – यहां राशन कार्ड में दर्ज पता दिखाई देता था जो छुपा दिया गया है।
  • मोबाइल नंबर – यहां मोबाइल नम्बर दिखाई देते थे जो छुपा दिये गये हैं।
  • उचित मूल्य दुकानदार का नाम – यहां आपके उचित मूल्य दुकानदार का नाम दिखाई देता है।
  • गैस का प्रकार – यहां गैस कनेक्शन का प्रकार यानि No या Signle या Double दिखाई देगा।
  • गैस एजेंसी – यहां गैस एजेंसी का नाम दिखाई देता था जो छुपा दिया गया है।
  • उपभोक्ता क्रमांक – यहां गैस कनेक्शन का उपभोक्ता क्रमांक दिखाई देते हैं।
  • परिवार के सदस्यों की संख्या – यहां राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों की संख्या दिखाई देती है।
  • नीचे हम पॉस ट्रांसजक्शन का विवरण यानि राशन वितरण विवरण देख सकते हैं।
  • राशन वितरण विवरण को हम Year में साल सलेक्ट करके और Month में महीना सेलक्ट करके Search भी कर सकते हैं।
  • पॉस ट्रांसजक्शन का विवरण में हमें निम्न जानकारी दिखाई जाती है।
  • बिल नंबर – यहां आपको बिल नम्बर दिखाये जाते हैं।
  • बिल दिनांक – यहां आपको वो तारीख दिखाई जाती है जिस तारीख को आपने राशन लिया हुआ है। तारीख के साथ घण्टा, मिनट और सेकण्ड के साथ नैनो सैकण्ड तक दिखाये जाते हैं।
  • उचित मूल्य दुकानदार का नाम
  • खादन्न का प्रकार – यहां आपको वो खाद्यान्न दिखाया जाता है जो आपने राशन से लिया है जैसे-गेहूं या दाल या चीनी या चावल।
  • खादन्न की मात्रा – यहां आपको खाद्यान्न की मात्रा दिखाई जाती है कि आपने कितने किलो गेहूं या दाल या चीनी या चावल लिया है।

इस तरीके से आप अपने राशन कार्ड के वितरण विवरण को देख सकते हैं।

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।