What is EMitra | ई मित्र क्या है

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

ई-मित्र (E-Mitra)

E-Mitra की फाॅर्म :- Electronic Mitra 

ई-मित्र क्या है

  • राजस्थान सरकार ने 2004 में E-Mitra योजना की शुरुआत थी। 
  • लोगों को घर के करीब ही कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये राजस्थान सरकार ने E-Mitra की सुविधा शुरू की।
  • E-Mitra  को शुरुआत में काफी कम कार्यो के लिए शुरू किया गया था पर धीरे धीरे इसका उपयोग काफी बढ़ने लगा व बाद मे राजस्थान सरकार द्वारा इसे सबसे सफल योजना का दर्जा दिया गया। 
  • सरकार ने इसे एक से छोटे रूप से शुरू किया था लेकिन बढ़ते समय में इसकी जरूरत और भी बढती गई  E-Mitra उपयोग हर दिन बढ़ने लगा फिर राजस्थान सरकार द्वारा E-Mitra को सफल योजना का दर्जा दिया गया। 
  • शुरुआत में यह योजना बहुत सुस्त थी और लोगों को इस योजना के बारे कम पता था। लेकिन धीरे-धीरे इस योजना ने गति पकड़ ली और यह योजना आज एक सफल योजनाओं में एक बन गई है।
  • राजस्थान के लोगो को सरकारी सेवाओं को ई मित्र में माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने ई-मित्र की सुविधा शुरू की है।
  • ई-मित्र ऑनलाइन  के द्वारा ही बहुत सारे काम एक ही छत के नीचे से इंटरनेट के माध्यम से किए जा सकते है।
  • E-Mitra का प्राथमिक उद्देश्य सभी विभागों से एक ही छत के नीचे जनता को एक कुशल और पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से एकिकृत नागरिक सेवाएं प्रदान करना है। 
  • पहले लोगों को कई अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग विभागों के दफ्तर में जाना पड़ता था। इस मामले में कई सारा समय भी ख़राब होता था और कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। लेकिन अब राजस्थान सरकार ने इन सेवाओं को हर घर के पास ही E-Mitra के रूप में ला रख दी है।
  • ई-मित्र का उद्देश्य राजस्थान सरकार के सभी सरकारी विभागों से जुड़ी सेवाएं व योजनाओं को किसी एक कियोस्क के जरिए आम जनता को उपलब्ध करवाना है।
  • ई-मित्र राजस्थान सरकार का द्वारा संचालित सभी सरकारी विभागों में एकीकृत सेवा केंद्र है।
  • राजस्थान सरकार ने सरकार के विभिन्न कार्यों का फायदा उठाने के लिए 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने वाली eMitra Portal Rajasthan को विकसित किया है ।  
  • राज्य के नागरिक अपना खुद का भी ई-मित्र खोल सकते है |
  •  जिन लोगो के पास शिक्षित होने के बाद भी रोजगार नहीं है वह अपना खुद का ई मित्र केंद्र खोल सकते है |
  •  नागरिक E-Mitra से कई सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं जैसे :- बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, परीक्षाओं की फीस, विवाह प्रमाण पत्र, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा कराने, रोजगार के आवेदन जैसी सेवाएं ई-मित्र केन्द्रों पर उपलब्ध हैं | 
  • राज्य के लोग ऑनलाइन पोर्टल या अपने नज़दीकी ई मित्र केंद्र से प्राप्त कर सकते है |  
  • आज राजस्थान के गांव व शहरों में कुल E-Mitra की संख्या लगभग 40,000 से पार है।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।