दोस्तों आज हम बात करने वाले है राशन कार्ड लिस्ट ration card list देखने के बारे में। राजस्थान सरकार की वेबसाइट खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार से हम हमारे शहर या गांव की राशन कार्ड लिस्ट ration card list भी देख सकते हैं। इसे हम वार्डवार भी देख सकते हैं। इसके साथ हम यह भी पता कर सकते है कि हमारे शहर या गांव या वार्ड में कितने राशन APL के, कितने BPL के, कितने State BPL के, कितने Annapurna के और कितने Antoydaya के हैं।
राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें ration card list
- राशन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए ration card status check सबसे पहले हमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज में दाहिनी तरफ एक सेक्शन दिखेगा महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के नाम से।
इस सेक्शन में हमें राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे राशन कार्ड के नीचे एक लिस्ट ओपन होगी। - उस लिस्ट में हमें जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है।
- यहां आपको एक टेबल दिखाई देगी जिसमें निम्न सूचना दी होगी।
- S.No – यहां आपको क्रम संख्या दिखाई जाएगी।
- District– यहां आपको राजस्थान के जिलों के नाम दिखाई देंगे।
- Rural – यहां आपकों ग्रामीण राशन कार्ड संख्या दिखाई जाएगी।
- Urban – यहां आपकी शहरी राशन कार्ड संख्या दिखाई जाएगी।
- Annapurna – यहां आपको Annapurna राशन कार्ड संख्या दिखाई जाएगी।
- Antoydaya – यहां आपको Antoydaya राशन कार्ड संख्या दिखाई जाएगी।
- Below Poverty Line – यहां आपको BPL राशन कार्ड संख्या दिखाई जाएगी।
- State BPL – यहां आपको State BPL राशन कार्ड संख्या दिखाई जाएगी।
- Others – यहां आपको APL राशन कार्ड संख्या दिखाई जाएगी।
- Total – यहां आपको सभी राशन कार्ड को योग दिखाई देगा।
- आप अपने जिला के नाम के आगे दिये गये कॉलम Rural और Urban में दी गई संख्या पर क्लिक करने उनकी डिटेल भी देख सकते हैं।
Rural
- जब आप जिले के आगे Rural की संख्या पर क्लिक करेंगे तो Block की डिटेल ओपन होगी।
- जब आपके सामने जिले की जगह ब्लॉक का नाम आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप ब्लॉक की डिटेल देख सकेगे।
- जब आप ब्लॉक पर क्लिक करेगे तो Panchayat का नाम सामने आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप पंचायत की डिटेल देख सकेगे।
- जब आप पंचायत पर क्लिक करेंगे तो Village का नाम सामने आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप की FPS Name यानि राशन डीलर की डिटेल देख सकेंगे।
- जब आप पर FPS Name क्लिक करेंगे तो Ration Card Number की डिटेल आपके सामने आ जाएगी जिस पर क्लिक करके आप राशन कार्ड की डिटेल देख सकते हैं।
- जब आप राशन पर क्लिक करेंगे तो राशन कार्ड का विवरण आपके सामने आ जाएगा।
Urban
- जब आप जिले के आगे Urban की संख्या पर क्लिक करेंगे तो Nagarpalika की डिटेल ओपन होगी।
- जब आपके सामने जिले की जगह Nagarpalika का नाम आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप Ward Number की डिटेल देख सकेगे।
- जब आप Ward Number पर क्लिक करके आप की FPS Name यानि राशन डीलर की डिटेल देख सकेंगे।
- जब आप पर FPS Name क्लिक करेंगे तो Ration Card Number की डिटेल आपके सामने आ जाएगी जिस पर क्लिक करके आप राशन कार्ड की डिटेल देख सकते हैं।
- जब आप राशन पर क्लिक करेंगे तो राशन कार्ड का विवरण आपके सामने आ जाएगा।
इस तरह से आप राशन कार्ड लिस्ट ration card list के साथ राशन कार्ड का विवरण भी देख सकते हैं।