Emitra se Kamai, Earning From Emitra | ई मित्र से कमाई कितनी होती है

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

ई मित्र से कमाई

Earning of E-Mitra

  • ई मित्र इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी दूकान किस जगह हैं व आपके पास कितने ई मित्र है।
  • अधिकांश कमाई उस क्षेत्र में होती हैं जहा ईमित्र नहीं हो और उस क्षेत्र में आप अपना ईमित्र खोल लेते हैं।
  • आपकी कमाई आपकी लोकेशन, बोल चाल, आपके कार्य, ग्राहक की संतुष्टि आदि कई चीजों पर निर्भर करती है।
  • सरकारी योजनाओ या भर्ती के फॉर्म भरने पर इसमें अधिक कमाई की जाती है।
  • बिजली या पानी आदि के बिल पर सरकार आपको 2 या 3 रूपए तक देती है।
  • ई-मित्र पर दी जाने वाली सर्विस के लिए सरकार ने एक शुल्क निर्धारित किया है वह शुल्क ई मित्र संचालन आमजन से लेता है इसी शुल्क से ई मित्र संचालन की आय अर्जित होती है।
  • शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में अधिक कमाई होने की संभावना होती है।
  • ई मित्र संचालक हर माह 25,000 से 50,000 तक की कमाई कर लेते है।
  • फोटो कॉपी, लेमिनेशन, मोबाइल रिचार्ज जैसी अनेक सुविधाएं दे कर भी वह एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।