दोस्तों, आज हम बात करने वाले है ई-मित्र आईडी कार्ड डाउनलोड करने Download Emitra ID Card के बारे में। जैसा कि आपको पता ही होगा कि 1 मई 2024 से ई-मित्र धारक के लिए अपने ई-मित्र में अपने ई-मित्र का आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य है। आज हम बात करेंगे कि आप अपने ई-मित्र के आईडी कार्ड को कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
ई-मित्र से सम्बन्धित सभी फॉर्म डाउनलोड करें – क्लिक करें
- ई-मित्र के आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने ई-मित्र पोर्टल में लॉगिन करना है।
- यहां आपको लेफ्ट साइड में User Management मेन्यु पर क्लिक करके id card पर क्लिक करना है।

- id card पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विण्डो ओपन होगी जिसमें आपसे SSO ID मांगी जाएगी।
- यहां आपको वो SSO ID डालनी है जिससे आप अपने ई-मित्र में लॉगिन करते हैं।

- आपको SSO ID डालकर के Fetch बटन पर क्लिक करना है।

- Fetch के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके ई-मित्र का आईडी कार्ड आ जाएगा।
- ID Card को आप Print बटन पर क्लिक करके प्रिण्ट कर सकते हैं।