Bonafide certificate or caste certificate janaadhaar se link kaise kare | मूल निवास या जाति प्रमाण पत्र को जन आधार से लिंक कैसे करें

Join WhatsApp Channel for Amazon & Flipkart Offers Follow
Join WhatsApp Channel for Updates Follow

       दोस्तों, जन आधार की एक नई अपडेट के अनुसार मूलनिवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र को जन आधार के साथ लिंक करना जरूरी हो गया हैं। अगर आप अपने मूलनिवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र को जन आधार के साथ लिंक नहीं करते हैं तो आप बहुत सारे काम नहीं कर पायेंगे। खास तौर पर अभी जो दिक्कत सामने आ रही है वह है छात्रवृत्ति फॉर्म भरने मे। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हम मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र को आधार कार्ड के साथ लिंक कैसे कर सकते हैं। Bonafide certificate or caste certificate janaadhaar se link kaise kare

  • मूल निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र को जनआधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले ई-मित्र को लॉगिन कर लेना है।
  • यहां हमें Services में से Utility का चयन करना है।
  • सर्च बार में आपको Jan Aadhaar सर्च करना है
  • Jan Adhaar Enrollment, Seeding, Money Withdrawl सलेक्ट करके एण्टर प्रेस कर देना है।
  • एण्टर प्रेस करने पर ई-मित्र की वेबसाइट जनआधार की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाएगी।
  • यहां हमें Enrollment का चयन करना है
  • Enrollment में हमें Offline Seeding का चयन करना है।
  • Category में मूल निवास या जाति प्रमाण पत्र जिसे जनआधार में जोड़ना है सलेक्ट कर लेंगे और में जन आधार नम्बर डालकर पर Search क्लिक कर देना है। इसके अलावा हम बी0पी0एल, स्टेट बी0पी0एल और एच0आई0वी0 को भी जन आधार से जोड़ सकते
  • मूल निवास या जाति प्रमाण पत्र  के अलावा हम बी0पी0एल, स्टेट बी0पी0एल और एच0आई0वी0 को भी जन आधार से जोड़ सकते हैं।
  • जब हम Search पर क्लिक करेंगे तो जिस परिवार के जन आधार नम्बर हमने डाले थे उसके परिवार के सदस्यों की सूची हमारे सामने आ जाएगी।
  • जिस भी सदस्य का हमे मूल निवास या जाति प्रमाण पत्र जन आधार से जोड़ना है उसे सलेक्ट कर लेना है।
  • जब हम सदस्य को सलेक्ट करेंगे तो उसकी डिटेल नीचे आ जाएगी।
  • डिटेल में नाम और पिता का नाम दिया होगा।
  • इसके बाद हमें डिटेल भरनी है।
  • Token Number :- यहां हमें मूल निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र के टोकन नम्बर डालने हैं।
  • वैसे तो मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के टोकन नम्बर बार कोड के नीचे या सर्टिफिकेट के आखिर में दिये होते है।
  • अगर टोकन नम्बर न मिले तो बार कोड को किसी भी स्कैनर से स्कैन करके हम टोकन नम्बर हासिल कर सकते हैं।
  • मोबाइल में आजकल पहले से स्कैनर दिया होता है।
  • स्कैनर न होने की सूरत में हम प्ले स्टोर से स्कैनर डाउनलोड कर सकते है।
  • Name :- यहां हमें मूल निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र में दिया नाम डालना है।
  • Certificate No :- यहां हमें मूल निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र के सर्टिफिकेट नम्बर डालने है।
  • Caste :- यहां हमें जाति डालनी है।
  • Issue Date :- यहां हमें मूल निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख डालनी है।
  • Expiry Date :- यहां हमें मूल निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र की समाप्ति तारीख डालनी है, समाप्ति तारीख न होने की दशा मे इसे हम खाली छोड़ सकते हैं।
  • Issuing Authority :- यहां हमें मूल निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले ऑफिस का नाम डालना है जो सर्टिफिकेट के उपर दिया होता है।
  • Document :- आखिर में हमें मूल निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • फिर Add पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप OK पर क्लिक करेंगे तो आपको EKYC को बोला जाएगा ठीक वैसे ही जैसे आप जन आधार करेक्शन के बाद करते हैं।
  • वैसे ही यहां भी आप जन आधार में दिये मोबाइल नम्बर, किसी भी मेम्बर के फिंगर प्रिण्ट या किसी भी मेम्बर के आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर मंगाकर कर सकते हैं।
  • EKYC के बाद Your Seeding has been done Successfully का मैसेज आ जाएगा।
  • इस प्रोसेस से हम जन आधार को मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र से जोड़ सकते हैं या लिंक कर सकते हैं।
Get Amazon & Flipkart Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment