rajssp mobile app | घर बैठे मोबाइल से पेंशन सत्यापन करें वो भी फ्री

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक सत्यापन ऐप rajssp mobile app के बारे में। जैसा कि आपको पता है कि राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के जरिये गरीब वृद्धजनों, विधवा और एकल नारी को माहाना पेंशन का भुगतान किया जाता है। इस पेंशन के लिए लाभार्थी को हर साल नवम्बर-दिसम्बर में वार्षिक सत्यापन करवाना होती है। वार्षिक सत्यापन के दौरान लाभार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Rajssp मोबाइल ऐप rajssp mobile app

राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए घर बैठे ही अपना वार्षिक सत्यापन करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने RAJSSP मोबाइल ऐप लांच किया है। rajssp mobile app ऐप के जरिये लाभार्थी घर बैठे की अपना वार्षिक सत्यापन कर सकेगे। इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा

ऐप का नामRajssp
ऐप किसने लांच कीराजस्थान सरकार
ऐप लांच की दिनांक3 फरवरी 2023
ऐप डाउनलोड करेंप्ले स्टोर से Rajssp
साथ में डाउनलोड करेंप्ले स्टोर से Face RD App
सत्यापन का शुल्ककोई शुल्क नहीं

मोबाइल ऐप के उद्देश्य rajssp mobile app purpose

  • ऐप का मुख्य उद्देश्य वृद्धजन, दिव्यांगजन, एकल नारी एवं कृषकों को घर बैठे वार्षिक सतयापन सुविधा प्रदान करना है।

मोबाइल ऐप के लाभ rajssp mobile app Benifit

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए RAJSSP मोबाइल ऐप लांच करने वाला राजस्थान पहला राज्य है।
  • RAJSSP मोबाइल ऐप से पेंशनर्स घर पर ही अपना वार्षिक सत्यापन कर सकेंगे।
  • RAJSSP मोबाइल ऐप में आधार कार्ड में अंकित डाटा एवं face recognition तकनीकी का प्रयोग करके सत्यापन प्रक्रिया की जाएगी।
  • RAJSSP मोबाइल ऐप से सत्यापन करने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी।
  • RAJSSP मोबाइल ऐप के माध्यम से राजस्थान के लगभग 94 लाख पेंशनर्स को सत्यापन करा सकेंगे।
  • प्रथम चरण में RAJSSP मोबाइल ऐप में वार्षिक सत्यापन की सुविधा दी गई है।
  • द्वितीय चरण में आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दे दी जाएगी।
  • सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रही जयपुर निवासी रूबी का सर्वप्रथम RAJSSP मोबाइल ऐप माध्यम से सत्यापन किया गया।
  • RAJSSP मोबाइल ऐप पर पेंशनर्स की पात्रता एवं पेंशनर्स की पूरी जानकारी मिलेगी।
  • RAJSSP मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापन करने में मात्र 1 मिनट का समय लगेगा।

Rajssp मोबाइल ऐप डाउनलोड की प्रक्रिया rajssp mobile app download process

  • सबसे पहले आपको Play Store या की ऑफिशियल वेबसाइट से RAJSSP मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • RAJSSP मोबाइल ऐप के साथ आपको FACE RD App ऐप भी डाउनलोड करना होगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वार्षिक सत्यापन के लिए दस्तावेज Rajssp Yearly Verification Documents

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक जिसमे पेंशन आती है
  • PPO नंबर
  • Face

Rajssp मोबाइल ऐप से वार्षिक सत्यापन कैसे करें rajssp mobile app yearly verification process

  • पेंशन के वार्षिक सत्यापन के लिए सबसे पहले आपको Rajssp मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा।
  • यहां आपको Yearly Verification पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर के लिए आपको मोबाइल नम्बर देकर Generate OTP पर क्लिक करना है।
  • आपने जो मोबाइल नम्बर दिये हैं उस पर एक ओटीपी आएगा जिसे Fill OTP में दर्ज करके विस्तार पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पेंशन प्रपत्र से Application No (पीपीओ नम्बर) डालकर Show पर क्लिक करना है।
  • जो पीपीओ नम्बर आपने दर्ज किये उसका डाटा मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब आपको Face Capture पर क्लिक करना होगा और अपना फेस कैप्चर करना होगा।
  • फेस केप्चर करते समय आपको अपनी आंखे झपकानी होंगी।
  • ऐसा करने से आपका फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा।
  • अब आपको पूछे गये सवालों जवाब देने हैं।
  • अंत में Verify (सत्यापित) बटन पर क्लिक करना है।

ये भी पढें

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

1 thought on “rajssp mobile app | घर बैठे मोबाइल से पेंशन सत्यापन करें वो भी फ्री”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।