pension status rajasthan | राजस्थान पेंशन योजना का स्टेटस कैसे पता करें

Amazon & Flipkart Offers Follow
Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं राजस्थान पेंशन स्टेटस pension status rajasthan चैक करने के बारे में।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या है SJE Pension kya hai

  • राजस्थान सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वृद्धजनों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना चलाई जा रही है।
  • इस योजना के लाभार्थी को मासिक पेंशन दी जाती है।
  • इस योजना के अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन के लिए पुरूष की आयु 58 वर्ष और महिला की आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है।

राजस्थान पेंशन योजना का स्टेटस कैसे पता करें pension status rajasthan

  • सबसे पहले आपको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको मेन्यु बार में Reports पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको Pensioner onilne status पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Application No और कैप्चा डालना है।
  • इसके बाद भाषा English या Hindi सलेक्ट करके पर Show Status क्लिक करना है।
  • इससे आपके सामने आपकी पेंशन का स्टेटस आ जाएगा।

ये भी पढें

Get Amazon & Flipkart Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

Need Help