sso id se admit card kaise nikale | SSO आईडी से प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एसएसओ आईडी से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने sso id se admit card kaise nikale के बारे में। विदित है कि राजस्थान की ज्यादातर परीक्षाओं के फॉर्म एसएसओ आईडी से भरे जाते हैं। कई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड यानि प्रवेश पत्र भी एसएसओ आईडी से ही निकलते हैं। आज हम देखेंगे कि एसएसओ आईडी से प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएसओ आईडी से प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें sso id se admit card kaise nikale

  • सबसे पहले आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल Rajasthan SSO Portal पर जाना होगा।
  • यहां आपको अपने एसएसओ आईडी का यूजरनेम SSOID/Username, पासवर्ड Password और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको सर्च बार Search Bar में Recruitment portal लिखकर सर्च करना है।
  • Recruitment portal पर क्लिक करने पर आपको Admit Card के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Admit Card पर आपको क्लिक करना है।
  • Admit Card पर क्लिक करते ही आपके सामने वो सारे फॉर्म आ जाएगें जो आपने एसएसओ पोर्टल से भरें है और उनका प्रवेश पत्र जारी हो चुका है।
  • आपको जिस भी परीक्षा का प्रवेश पत्र निकालना है उसके सामने दिये के Print बटन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।