pension satyapan kaise karen | पेंशन सत्यापन कैसे करें?

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं पेंशन सत्यापन pension satyapan kaise karen के बारे में। राजस्थान सरकार द्वारा गरीब वृद्धजनों, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं और किसानों को सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत पेंशन दी जाती है। जिसका वार्षिक सत्यपापन साल में एक बार नवम्बर-दिसम्बर में होता है। इस साल यह सत्यापन 1 नवम्बर से शुरू हो गया है। आज हम पेंशन सत्यापन की पूरी प्रोसेस देखेंगे कि हम किस तरह ई-मित्र से पेंशन सत्यापन कर सकते हैं।

पेंशन सत्यापन क्या होता है? pension satyapan kya hota hai

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत साल में एक यानि नवम्बर-दिसम्बर में पेंशनधारी को वार्षिक सत्यापन करवाना जरूरी होता है।
  • सत्यापन के जरिये आपको ये प्रुफ देना होता है कि आप जीवित हैं।
  • अगर आप वार्षिक सत्यापन नहीं करवाते हैं तो आपकी पेंशन बंद हो जाती है।

पेंशन का सत्यापन कब होता है? Pension ka Satyapan kab hota hai

  • पेंशन का सत्यापन साल में एक नवम्बर-दिसम्बर में होता है।
  • 31 दिसम्बर से पहले आपको वार्षिक सत्यापन कराना जरूरी होती है।

पेंशन नहीं आ रही है तो क्या करें? Pension nahi aa rahi hai to kya kare

वृद्धा पेंशन में क्या क्या कागज लगता है? Vradha Pension me kya-kya kagaz lagta hai

  • आधार कार्ड
  • जनआधार कार्ड
  • बैक पासबुक

पेंशन सत्यापन कैसे करें? pension satyapan kaise karen

  • सबसे पहले आपको SSO पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां आपको अपने SSO ID आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
  • अब आपको E-Mitraपर क्लिक करना है और आधार वेरिफिकेशन पूरा करके ई-मित्र डेशबोर्ड पर आ जाना है।
  • अब आपको Rajssp लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने पर RAJSSP PENSION VERIFICATION दिखाई देगा उसे क्लिक करके ओपन कर लेना है।
  • अब आपसे सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर जाने की परमिशन मांगी जाएगी यहां आपको पर क्लिक कर देना है।
  • सामाजिक सुरक्षा पोर्टल में पहली बार लॉगिन करने पर आपको बायोमेट्रिक मशीन सलेक्ट करके सीरियल नम्बर डालकर लॉगिन करना होगा।
  • अगर आप पहले ऐसा कर चुके है तो सीधे ही पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको Utility पर क्लिक करके Yearly Pension Verifiacation पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे PPO नम्बर मांगे जाएगें जो डाल देने हैं।
  • अगर आपके पास PPO नम्बर नहीं हैं तो Reports में जाकर आधार नम्बर से PPO नम्बर निकाल सकते हैं।
  • PPO नम्बर डालकर Search पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे पेंशनर की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • अब आपको नीचे दी गई जानकारी को पढकर सलेक्ट करना है।
  • आखिर में पेंशनर का अंगूठा बायोमैट्रिक पर लगवाकर Verify कर देना है।
  • इस तरीके से आप ई-मित्र से पेंशन वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
  • वेरिफिकेशन के बाद नीचे आपको प्रिण्ट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको पेंशन वरिफिकेशन रसीद प्रिण्ट करके पेंशनर को दे देनी है।






Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।