rajasthan berojgari bhatta status | राजस्थान बेरोजगार भत्ता का स्टेटस कैसे चैक करें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का पेमेंट Rajasthan berojgari bhatta status आया है की नही आया है के बारे में। जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और युवतियों को सरकार की तरफ से 4000 रूपये और 4500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

राजस्थान बेरोजगार भत्ता का स्टेटस कैसे चैक करें rajasthan berojgari bhatta status

राजस्थान बेरोजगार भत्ता का लाभार्थी के खाते में जमा हुआ है या नहीं? ये चैक करने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। एसएसओ पोर्टल से SSO Portal और जन सूचना पोर्टल से Jansoochna Portal

एसएसओ पोर्टल से rajasthan berojgari bhatta status from SSO ID

  • सबसे पहले आपको SSO पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां आपको अपने SSO यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोर्ड भरकर Login पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी आईडी ओपन होने के बाद का Employement ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अगर Employement का ऑप्शन दिखाई न दे तो आपको उपर दी सर्च बार से सर्च कर लेना है।
  • Employement को क्लिक करके ओपन कर लेना है।
  • अब आपके सामने Employement का डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसमें आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का पेमेंट स्टेटस टेबल में देखने को मिल जाएगा।


जन सूचना पोर्टल से rajasthan berojgari bhatta status from Jan soochna portal

  • सबसे पहले आपको Jansoochna पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर मेन्यू बार में दिये के Scheme मेन्यु पर क्लिक करना है।
  • योजनाओं को ढूंढे सर्च बार में Employment सर्च करना है।
  • अब Unemployment Allowance Status पर क्लिक करके ओपन करना है।
  • इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Unemployment Allowance Status और Unemployment Allowance Application Status Area Wise
  • Unemployment Allowance Status – इससे आप रजिस्ट्रेशन नम्बर या आधार कार्ड नम्बर के जरिये बेराजगारी भत्ते का स्टेटस चैक कर सकते हैं।
  • Unemployment Allowance Application Status Area Wise – इसमें आप जिला, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के हिसाब से बेरोजगारी भत्ते का स्टेटस चैक कर सकते हैं।

Related Post

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।