Jan Aadhaar kyc | जनआधार केवाइसी और उसमें ध्यान रखने योग्य बातें

Amazon & Flipkart Offers Follow
Updates Follow

दोस्तों, जैसा कि आप सबको पता है राजस्थान सरकार ने परिवार के सभी सदस्यों के लिए जन आधार केवाइसी Jan Aadhaar kyc जरूरी कर दी है। अब आपको E-Mitra से Jan Aadhaar के सभी Family Members की Ekyc करवाना होगा।

Jan Aadhaar kyc क्या है

  • जनआधार केवाईसी Jan Aadhaar kyc द्वारा राजस्थान सरकार जन आधार के सभी सदस्यों का आधार से सत्यापन करवा रही है।
  • राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए जन आधार कार्ड की ई-केवाईसी Jan Aadhaar kyc करवाना अनिवार्य कर दिया है।
  • जन आधार केवाईसी Jan Aadhaar kyc में जन आधार के सभी सदस्यों का फिंगरप्रिण्ट या ओटीपी से सत्यापन किया जा रहा है।

जनआधार केवाइसी Jan Aadhaar kyc से पहले ये ध्यान रखें

  • जितना जल्दी हो सके जनआधार केवाईसी करवा लें।
  • सभी दस्तावेज तैयार रखें।
  • जनआधार केवाईसी करवाने से पहले सभी सदस्यों के आधार कार्ड सही करवा लें।
  • परिवार के किसी सदस्य के आधार कार्ड में नाम, उम्र, पता या अन्य कुछ गडबड है तो पहले उसे सही करा लें।
  • एक बार जनआधार केवाईसी होने के बाद उसे सही नहीं किया जा सकेगा।

जन आधार फैमिली मेम्बर ई-केवाईसी दस्तावेज Jan Aadhaar kyc documents

  • जन आधार कार्ड
  • सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
  • सभी सदस्यों के आधार कार्ड से जुडे़ मोबाइल या फिंगरप्रिण्ट

जन आधार फैमिली मेम्बर ई-केवाईसी अन्य दस्तावेज Jan Aadhaar kyc documents

जन आधार में ई-केवाईसी के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता भी हो सकती है अगर आपके जनआधार में ये दस्तावेज अपलोड न हों तो

  • जन आधार कार्ड में लिंक मोबाइल
  • बैंक खाता पासबुक
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

जन आधार केवाईसी के नियम Jan Aadhar Ekyc Rules

  • जनआधार कार्ड में 5 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य का आधार ई- केवाईसी किया जायेगा।
    जनआधार केवाईसी के दौरान सदस्य का डाटा ओटीपी या बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा आधार के डेटाबेस से लिया जायेगा।
  • जिसमें सदस्य का नाम, जन्मतिथि ,लिंग व फोटो का आधार से सत्यापन होगा सत्यापन के साथ ही यह डाटा ऑटोफिल हो जायेगा।
  • आधार सदस्य संख्या के साथ लिंक हो जायेगा।
  • परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण करवाने के बाद ही जनआधार में अन्य संशोधन हो पायेगे।

Get Amazon & Flipkart Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

Need Help