PAN Card ke liye kon konse documents chahiye | पैन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

Amazon & Flipkart Offers Follow
Updates Follow

पेन  कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

        दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम बात करेंगे पेन कार्ड के लिए जरूरी डाॅक्यूमेंट्स के बारे में। पेन कार्ड में किसी प्रकार सुधार करवाने के लिए पेन कार्ड के साथ यही दस्तावेज मान्य होंगे। पेन कार्ड कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची हम  और की आॅफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। 

       पेन कार्ड दो कैटेगरी में बनाया जाता है:-

  • पहली केटेगरी में व्यक्तिगत (Individual)
  • दूसरी केटेगरी व्यक्तिगत के अलावा सभी जैसे:- फर्म, ट्रस्ट, कम्पनी, संस्था आदि।

       आज हम इन दोनो केटेगरी के बारे में बात करेंगे :-

       पहली केटेगरी में व्यक्तिगत के लिए दस्तावेज :-इस केटेगरी में तीन प्रकार के डाॅक्यूमेंट मागें जाते हैं:-

पहचान के सबूत के दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

पता के सबूत के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पति का पासपोर्ट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पोस्ट आॅफिस पासबुक
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • टेलीफोन का बिल
  • जमीन का पट्टा या रजिस्ट्री
  • गैस डायरी
  • बैक पासबुक

जन्मतिथि के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • अधिकृत बोर्ड की अंकतालिका
  • जन्म प्रमाण पत्र


दूसरी केटेगरी व्यक्तिगत के अलावा सभी जैसे:- फर्म, ट्रस्ट, कम्पनी, संस्था आदि के लिए दस्तावेज

  • कम्पनी:- रजिस्ट्रार आॅफ कम्पनीज का सर्टिफिकेट
  • साझेदारी फर्म:- रजिस्ट्रार आॅफ फम्र्स का सर्टिफिकेट या साझेदारी विलेख 
  • सीमित दायित्व भागीदारी:- रजिस्ट्रार आॅफ एल एल पी का सर्टिफिकेट
  • व्यक्तियों का संघ (ट्रस्ट):- चैरिटी कमिश्नर द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन नम्बर का सर्टिफिकेट या साझेदारी विलेख
  • व्यक्ति, शारीरिक निकाय, स्थानीय प्राधिकरण या कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति का संगठन:- चैरिटी कमिश्नर या सहकारी समिति के रजिस्ट्रार या किसी अन्य सक्षम प्राधिकारी द्वारा पंजीकरण संख्या के प्रमाण पत्र की प्रति
Get Amazon & Flipkart Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

Need Help