दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन jeevan pramaan patra online बनाने के बारे में। अगर आप सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं तो आपको पेंशन के लिए आपको हर साल जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करना होता है।
जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है Whats is jeevan pramaan patra
- जीवन प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो आपके जिंदा होने का प्रमाण पत्र है।
- अगर आप सरकारी कर्मचारी रह चुके है तो सरकार इसके लिए आपको पेंशन के तौर पर पैसे देते हैं।
- पेंशन के लिए आपको हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना पड़ता है।
- जीवन प्रमाण पत्र जमा न करवाने पर मृत समझकर पेंशन बंद कर जाती है।
जीवन प्रमाण पत्र कब जमा कराना होता है jeevan pramaan patra time
- जीवन प्रमाण पत्र हर साल जमा करवाना होता है।
- जीवन प्रमाण पत्र हर साल 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से जमा करवाना होता है।
जीवन प्रमाण पत्र के लिए कौन-कौनसे दस्तावेज चाहिए jeevan pramaan patra Documents
- आधार कार्ड
- पीपीओ प्रपत्र
- बैंक खाता पासबुक, जिसमें पेंशन आती है
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल आईडी
जीवन प्रमाण पत्र सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड करें Download Jeewan Praman Ver 3.7.3
- सबसे पहले आपको जीवन प्रमाण पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट Jeewan Praman Patra Official Website पर जाना है।
- अब Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां आपको अपना ई-मेल और कैप्चा कोड डालकर Agree to Download पर क्लिक करना है।
- आपने जो ईमेल डाला था उसपर एक ओटीपी आएगा उसे यहां डालकर Submit पर क्लिक करना है।
- अगर आपको विण्डो के लिए डाउनलोड करना है तो For Windows OS के नीचे Download Jeewan Praman Ver 3.7.3 पर और अगर मोबाइल में डाउनलोड करना है तो For Mobile App के नीचे Download Jeewan Praman Ver 3.7.3 Android app पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही डाउनलोड लिंक आपके ई-मेल पर भेज दिया जाएगा।
- डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आपको Jeewan Praman Version 3.7.3 सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेना है जो zip फाइल में डाउनलोड होगा।
- इसके साथ ही आपको Winrar सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको जिप फाइल पर राइट क्लिक करके को Extract कर लेना है।
- अब आपके सामने Jeewan Praman Version 3.7.3 फोल्डर आएगा जिसमें से Jeewan Praman Version 3.7.3 सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेना है।
ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाएं jeevan pramaan patra online
- सबसे पहले आपको Jeewan Praman Version 3.7.3 सॉफ्टवेयर को ओपन करना है।
- सॉफ्टवेयर को ओपन करने से पहले बायोमेट्रिक डिवाइस को आपके कम्प्यूटर से कनेक्ट करना है वरना सॉफ्टवेयर ओपन नहीं होगा।
- अब आपको अपना आधार डीटेल, मोबाईल नंबर, ईमेल ये सारी जानकारी आपको यहा पर डालना होगा और Generate OTP पर क्लिक करना है।
- अब आपको आपके मोबाईल पर OTP आएगा।
- उसको यह पर टाइप करना है और OK पर क्लिक करना है।
- अगर OTP नहीं आई है तो आप Resend OTP पर क्लिक करना है।
- अब आपको Operator Authentication मे Operator Name लिखना है
- The Holder of Aadhar पर टिक लगाकर Biometric Scan पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप अपना बायोमेट्रिक स्कैन करते है आपको Operator Authentication Successful लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा वह OK पर क्लिक करना है।
- अब Jeewan Praman Version 3.7.3 सॉफ्टवेयर फिर से ओपन करना है।
- वहा पर कस्टमर का आधार नंबर , मोबाईल नंबर, ईमेल डालना (ईमेल जरूरी नहीं है) है और Generate OTP पर क्लिक करना है।
- अब आपको कस्टमर से OTP पूछ कर टाइप करना है आर OK पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने पेन्शनर का डीटेल भरना है जैसे की Registered PPO Number, Pensioner Name, Type of Pension, Organisation Type, Sanctioning Authority, Disbursing Agency, Agency, PPO Number, Account Number (Pension) उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
- Re-Marriage Detail मे आपको अपने हिसाबसे भर देना है।
- Re-Employed Details मे आपको अपने हिसाब से yes, no देख लेना है।
- अब आपके सामने पेन्शनर का सारा बयोडेटा निकल आएगा उसको मैच कर लेना है।
- अब आपको 2 बॉक्स देखने को मिलेगा उसमे आपको टिक लगाना है और Submit पर क्लिक करना है।
- अब उसके बाद आपको Biometric Scan पर क्लिक करना है और फिर से आपको बॉक्स मे टिक लगाकर कस्टमर का बायोमेट्रिक स्कैन करने के लिए Biometric स्कैन पर क्लिक करना है।
- इतना सब करते ही आपको कस्टमर का जीवन प्रमाण पत्र जेनरैट होकर आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।