Chrome flags setting | Not showing mantra and morpho | मंतरा और मोरफो के लिए गुगल क्रोम की सेटिंग

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

Mantra और Morpho के लिए Chrome की सेटिंग 

Chrome flag setting, not showing mantra and morpho

       दोस्तो, गुगल क्रोम अपडेशन के बाद ज्यादातर क्रोम ब्राउजर में Mantra और Morpho की बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है। जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खास तौर पर ई-मित्र और सीएससी संचालको को। आज हम आपको क्रोम की ऐसी सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपकी यह प्रोब्लम सोल्व हो जाएगी। 

  • क्रोम अपडेशन के बाद ज्यादातर ब्राउजर में सपोर्ट नहीं कर रहीं है।
  • इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हमें सबसे पहले क्रोम ब्राउजल को ओपन करना है। 
  • क्रोम के एड्रेस बार में टाइप करना है Chrome://flags और एण्टर प्रेस कर देना है। 

  • एण्टर प्रेस करने के बाद flags की सेटिंग ओपन हो जाएगी। 

  • Flags Meeting  के Search Tags में localhost सर्च करना है। यहां एक बात ध्यान रखनी है कि localhost में स्पेस नहीं देना है। जब हम localhost सर्च करेगे तो हमारे सामने सेटिंग आ जाएगी| Allow invalid certificates for resources loaded from localhost और Block insecure private network requests 

  • Allow invalid certificates for resources loaded from localhost को Enabled और Block insecure private network requests को Disabled कर देना है। 
  • जब हम सेटिंग चेंज करेंगे तो नीचे Relaunch का ऑप्शन आ जाएगा। 

  • हमे Relaunch  पर क्लिक कर देना है जिससे ब्राउजर री-लॉंच यानि रि-स्टार्ट हो जाएगा|
  • यह सेटिंग करने के बाद हम क्रोम ब्राउजर में Mantra और Morpho को यूज कर सकते हैं। 

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।