दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मन्तरा के सीरियल नम्बर कैसे पता करें mantra serial number के बारे में। जब हम मन्तरा डिवाइस खरीदते हैं तब हमे मन्तरा डिवाइस के सीरियल नम्बर मालूम होते हैं लेकिन जब हमारी मन्तरा डिवाइस पुरानी हो जाती है तो उसपर दिये नम्बर साफ हो जाते हैं। कई बार हमे किसी काम को करते वक्त मन्तरा डिवाइस के सीरियल नम्बर की जरूरत पड़ जाती है। पुरानी डिवाइस होने की वजह से डिवाइस पर सीरियल नम्बर नहीं होने पर हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं।
मन्तरा के सीरियल नम्बर कैसे पता करें mantra serial number
- जब भी आपको अपने Mantra MFS 100 Device का RD Service Renew करना होता है, आपको अपने Mantra Device का Serial Number की जरूरत पड़ती है।
- कोई भी फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस खरीदने के बाद यह सीरियल नंबर किसी सुरक्षित जगह पर लिख कर रखे।
- Serial Number Corrupt होने के स्थिति में यह सीरियल नम्बर काम आएगा।
- यह सीरियल नंबर 7 डिजिट का एक नंबर होता है और Mantra MFS 100 डिवाइस के निचले हिस्से में एक स्टीकर पर प्रिंटेड होता है।
- बिना RD Service के आप कोई भी फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस का उपयोग AEPS Service के लिए नहीं कर सकते।
- अगर आपके पास मन्तरा स्कैनर के सीरियल नम्बर नहीं है तो आप मन्तरा का Driver और RD Service को अनइंस्टॉल करके इंस्टाल कर लेना है।
- जब आप को इंस्टॉल कर लेंगे तो स्कैनर कैप्चर विण्डो ओपन होगी जिसमें आपके मन्तरा डिवाइस के सीरियल नम्बर दिखाई देंगे वो आपको नोट कर लेने हैं।