Rajasthan Bijli bill check | राजस्थान के बिजली के बिल कैसे चैक करें

Get Best Online Shopping Offers Follow
Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं राजस्थान के बिजली के बिलों का अमाउण्ट ऑनलाइन चैक Rajasthan Bijli bill check करने के बारे में। कई बार बिजली के बिल हमारे पास किसी वजह से नहीं पहुंच पाते तो कभी आखरी तारीख निकलने के बाद मिलते हैं जिससे हमें पेनल्टी का भुगतान करना पड़ता हैं। इस बार हमारे यहां भी बिजली के बिल नहीं आये तो सोचा इस पर पोस्ट बना दी जाये ताकि हमारी वेबसाइट फैमिली के लोग पेनल्टी भरने से बच जायें।

राजस्थान में बिजली की सप्लाई करने वाली कई कम्पनियां हैं। आज हम उन सभी कम्पनियों के बिजली के बिल चैक करने के बारे में बात करेंगे। बिजली के बिल चैक करने के लिए हमारे पास के नम्बर K Number होना बहुत जरूरी है। पहले ये जाने लेते हैं कि ये के नम्बर K Number होता क्या है?

Table of Contents

K Number क्या है? K Number Kya hai

  • के नम्बर K Number का फुल फॉर्म होता है खाता नम्बर Khata Number।
  • जिसे उपभोक्ता खाता संख्या Consumer Khata Number भी कहा जाता है।
  • के नम्बर 12 अंको का होता है।
  • के नम्बर हर बिजली के बिल पर अंकित होता है।
  • के नम्बर को आप पुराने बिजली के बिलों में देख सके हैं।

राजस्थान के बिजली के बिल कैसे चैक करें Rajasthan Bijli bill check

आनलाइन पेमेंट ऐप द्वारा Rajasthan Bijli bill check by Online Payment Apps

ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे-गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि लगभग सभी के पास मिल जाते हैं इनके द्वारा हम अपने के नम्बर से बिजली के बिल की राशि पता कर सकते हैं साथ ही जमा भी करा सकते हैं। लेकिन इन एक से बिल जमा कराने पर आपको एक बात का खास तौर से ख्याल रखना है कि बिल की आखरी तारीख से कम से कम 3 दिन पहले बिल जमा करवाया जाये नहीं तो अगले बिल में राशि जुड़कर आ सकती है और आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Google Pay द्वारा Rajasthan Bijli bill check by Google Pay

  • अगर आपके मोबाइल में गूगल पे ऐप नहीं हैं तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्टर्ड कर लेना है।
  • गूगल पे मोबाइल ऐप को ओपन करना है।
  • यहां आपको Pay Bill पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको Electricity पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने बिजली कम्पनियों की लिस्ट दिखाई देगी उसमें से उस कम्पनी को सलेक्ट करना है जिस कम्पनी की बिल आपके पास आता है।
  • यहां आपको Link Account की विण्डो दिखाई देगी।
  • यहां आपसे K Number और Nick Name दर्ज करना है और Link Account बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Review Account Information की विण्डो दिखाई देगी।
  • यहां आपको K Number और Nick Name चैक करके फिर Link Account बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका K Number लिंक हो जाएगा और बिल की राशि आपको दिखाई देगी।
  • बिल के साथ Pay Now का बटन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

PhonePe द्वारा Rajasthan Bijli bill check by PhonePe

  • अगर आपके मोबाइल में PhonePe ऐप नहीं हैं तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्टर्ड कर लेना है।
  • PhonePeमोबाइल ऐप को ओपन करना है।
  • यहां आपको Recharge & Pay Bills सेक्शन में Electricity पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने बिजली कम्पनियों की लिस्ट दिखाई देगी उसमें से उस कम्पनी को सलेक्ट करना है जिस कम्पनी की बिल आपके पास आता है।
  • अब आपसे के नम्बर पूछे जायेंगे।
  • यहां आप View Sample Bill पर क्लिक करके ये देख सकते हैं कि बिल में आपको के नम्बर कहां मिलेंगे।
  • के नम्बर डालकर आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Confirm पर क्लिक करेंगे आपको आपके द्वारा दर्ज किये गये के नम्बर की डिटेल और बिल की राशि दिखाई देगी।
  • बिल के साथ Proceed to Pay का बटन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

Paytm द्वारा Rajasthan Bijli bill check by Paytm

  • अगर आपके मोबाइल में Paytm ऐप नहीं हैं तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्टर्ड कर लेना है।
  • Paytm मोबाइल ऐप को ओपन करना है।
  • यहां आपको Recharge & Bill Payment सेक्शन में Electricity Bill पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको Add Bill बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने बिजली कम्पनियों की लिस्ट दिखाई देगी उसमें से उस कम्पनी को सलेक्ट करना है जिस कम्पनी की बिल आपके पास आता है।
  • अब आपको विण्डो दिखाई देगी, जिसमें State, Electricity Board और K Number के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • के नम्बर के कॉलम में आपको View Sample Bill का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप ये देख सकते हैं कि आपको बिल में के नम्बर कहां मिलेंगे।
  • अगर आप चाहें तो यहां से भी State और Electricity Board बदल सकते हैं।
  • यहां आपको के नम्बर डालकर Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपका K Number एड हो जाएगा और बिल की राशि आपको दिखाई देगी।
  • बिल के साथ Proceed to Pay का बटन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।


बिजली सप्लाई कम्पनियों की आफिशियल वेबसाइट द्वारा Rajasthan Bijli bill check by Official Websites

JVVNL Bill Check जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली बिल कैसे चैक करें?

  • सबसे पहले आपको जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड JVVNL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • JVVNL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करने के लिए – क्लिक करें
  • अब Bill Payment के ऑप्शन को चुनना है।
  • K Number और Email ID भरकर Submit पर क्लिक करना है।
  • K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल Detail दिखाई देगी।
  • अब आप अपने बिजली के बिल की राशि देख सकते हैं और Pay पर क्लिक करके बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

JDVVNL Bill Check जोधपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली बिल कैसे चैक करें?

  • सबसे पहले आपको जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड JDVVNL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • JDVVNL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करने के लिए – क्लिक करें
  • अब Bill Payment के ऑप्शन को चुनना है।
  • K Number और Email ID भरकर Submit पर क्लिक करना है।
  • K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल Detail दिखाई देगी।
  • अब आप अपने बिजली के बिल की राशि देख सकते हैं और Pay पर क्लिक करके बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

AVVNL Bill Check अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली बिल कैसे चैक करें?

  • सबसे पहले आपको अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड AVVNL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • AVVNL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करने के लिए – क्लिक करें
  • अब Bill Payment के ऑप्शन को चुनना है।
  • K Number और Email ID भरकर Submit पर क्लिक करना है।
  • K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल Detail दिखाई देगी।
  • अब आप अपने बिजली के बिल की राशि देख सकते हैं और Pay पर क्लिक करके बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

BKESL Bill Check बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड का बिजली बिल कैसे चैक करें?

  • सबसे पहले आपको बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड BKESL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • BKESL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करने के लिए – क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन में View / Print Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में आ जायेगा

KEDL Bill Check कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड का बिजली बिल कैसे चैक करें?

  • सबसे पहले आपको कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड KEDL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • KEDL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करने के लिए – क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन में View / Print Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में आ जायेगा

BESL Bill Check भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस का बिजली बिल कैसे चैक करें?

  • सबसे पहले आपको बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड BKESL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • BKESL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करने के लिए – क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन में View / Print Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में आ जायेगा

TPADL Bill Check टीपी अजमेर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड का बिजली बिल कैसे चैक करें?

  • सबसे पहले आपको टीपी अजमेर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड TPADL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • TPADL की ऑफिशियल पोर्टल को ओपन करने के लिए – क्लिक करें
  • वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर Pay Your Bill विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब CA Number या K Number भरें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
  • इसके बाद दिए गए वेरिफिकेशन कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर Pay Now कर दें।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जाएगी।
  • यहाँ आप उस महीने की बिजली बिल चेक कर सकते है।

अन्य पढे़ं –

  • टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें 


Get Best Online Shopping Offers Join
Join Facebook Group Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Open chat
Need Help
Religare Digiपे AEPS (Free), IRCTC और NSDL की आईडी लेने के लिए सम्पर्क करें।