दोस्तों, जैसा कि आपको पता है कि अभी ई-मित्र संचालको के लिए नये पुलिस वेरिफिकेशन को अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। आज हम बात करने वाले हैं पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस चैक करने के बारे में कि हम कैसे पता करें कि हमारा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बन चुका है या नहीं।
- पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस चैक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- यहां आपको क्लिक करना है Citizen Services पर।
- Citizen Services में आपको क्लिक करना है Verification Statur (Character Certificate) पर।
- यहां Select Search Crieria में आपसे Police Reference ID और Emitra Kiosk Token मे से एक को सलेक्ट करने को कहा जाएगा।
- यहां आपको Emitra Kiosk Token सलेक्ट करना है।
- Search में Emitra Kiosk Token नम्बर डालकर Get Status पर क्लिक कर देना है।
- Get Status पर क्लिक करने के बाद आपको पुलिस वेरिफिकेशन का स्टेटस दिखाई देगा।
- स्टेटस में आपको रेफरेंस आईडी, आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, कियोस्क टोकन नम्बर, आवेदक का पता, स्टेटस और जहां पर आपकी फाइल पेंडिग है वहां का नाम दिखाई देगा।