दोस्तों, आज हम बात करने वाले है राजस्थान के एक महत्वपूर्ण पोर्टल, जन सूचना पोर्टल jan soochna portal rajasthan के बारे में।
जन सूचना पोर्टल क्या है jan soochna portal rajasthan kya hai
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में कई तरह की योजनाएं चलाई जारही हैं। राजस्थान सरकार योजनाओं के जरिये राजस्थान की जनता को लाभ पहुंचाया जाता है। राजस्थान की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह देने के लिए जन सूचना पोर्टल तत्कालीन मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा 13 सितम्बर 2019 को लांच किया था। जन सूचना पोर्टल द्वारा 115 से अधिक विभागों में चल रही 255 से ज्यादा योजनाओं और सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती है ।
जन सूचना पोर्टल राजस्थान का उद्देश्य Purpose of jan soochna portal rajasthan
- राजस्थान में बहुत सारी योजनाएं चल रही है, जिनकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आम जनता को विभिन्न सरकारी कार्यलयो के चक्कर लगाने पड़ते थे।
- इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन गहलोत सरकार ने आम जनता को आसानी से योजनाओ के लाभ लेने एवं उनसे जुड़ी जानकारियों को देने के उद्देश्य से जन सूचना पोर्टल राजस्थान की शुरुवात की गई थी।
जन सूचना पोर्टल राजस्थान के लाभ Benifit of jan soochna portal rajasthan
- आम जनता जन सूचना पोर्टल द्वारा राजस्थान में चल रही किसी भी योजना की सम्पूर्ण जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकती है।
- राजस्थान की जनता सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के स्टेटस की जानकारी जन सूचना पोर्टल से ले सकती है।
- जन सूचना पोर्टल से सरकारी कार्यालयों में कार्य का भार कम हुआ है
- जन सूचना पोर्टल से सरकारी कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार में भी कमी आई है।
जन सूचना पोर्टल राजस्थान से योजनाओं का लाभ कैसे लें
- अगर आप राजस्थान के स्थानीय निवासी हैं और राजस्थान में चल रही योजनाओ के लाभ का स्टेटस को जानने के इच्छुक है तो आप जन सूचना पोर्टल राजस्थान से आपको मिल रही या मिलने वाली सरकारी योजनाओं का स्टेटस देख सकते हैं।
- अगर आप राजस्थान की किसी भी सरकारी योजना का स्टेट्स जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जन सूचना पोर्टल, राजस्थान jan soochna portal rajasthan पर जाना होगा।
- यहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे योजनाओं की जानकारी, योजनाओं के लाभार्थी, योजनाओं की पात्रता और योजनाओं की पहुंच
- योजनाओं की जानकारी – यहां से आप राजस्थान में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।
- योजनाओं के लाभार्थी – यहां से आप योजनाओं का स्टेटस देख सकते हैं।
- योजनाओं की पात्रता – यहां से आप सरकारी योजनाओं के लिए अपनी पात्रता जांच सकते हैं।
- योजनाओं की पहुंच – यहां से आप योजनाओं से लाभान्वित होने वाले वाले लोगों की संख्या देख सकते हैं।