दोस्तों आज हम बात करने वाले है CSC में IRCTC के रजिस्ट्रेशन csc irctc agent registration के बारे में। जैसा कि आपको पता है हमने कुछ दिन पहले टेली प्राइम और ई-मित्र के बारे में कोर्स लांच किया है। इसी क्रम में कॉमन सर्सिस सेंटर के लिए कोर्स लाने की मनशा रखते हैं। अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर चलाते है तो आपको पता होगा कि सी0एस0 सी0 ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसके अन्तर्गत सभी वीएलई को IRCTC रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। आज की पोस्ट में हम आपको CSC IRCTC AGENT Registration के बारे में डिटेल से बताने वाले हैं। कैसे आप IRCTC का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- CSC IRCTC AGENT Registration के लिए वीएलई से 1000 रूपये का शुल्क लिया जाता था।
- अभी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2022 तक शुल्क को स्कीम के तहत 100 रूपये कर दिया गया है।
एजेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस csc irctc agent registration
- सबसे पहले हमें सी0एस0सी0 के डिजिटल सेवा के पोर्टल को ओपन करना है।
- डिजिटल सेवा पोर्टल को ओपन करने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें।
- डिजिटल सेवा पोर्टल में Login पर क्लिक करना है।
- लॉगिन पेज में हमें सी0एस0सी0 के यूजर आई0डी0 और पासवर्ड एण्टर करके लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद डिजिटल सेवा का डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- यहां पर हमें Services पर क्लिक करना है।
- Services में IRCTC हमें सर्च करना है।
- सर्च करने पर IRCTC Registration CSC Services का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उसमें हमें Click Here पर क्लिक करना है।
- यहां हमें सर्विसेज रजिस्ट्रेशन की विण्डो ओपन होगी।
- यहां हमें Login with Digital Seva Connect पर क्लिक करना है।
- लॉगिन हो जाने पर हमें नीचे स्क्रॉल करना है।
- यहां पर हमें IRCTC Registration पर क्लिक करना है।
- IRCTC Registration पर क्लिक करने के बाद IRCTC AGENT REGISTRAION FORM विण्डो ओपन होगा।
- IRCTC AGENT REGISTRAION FORM पर कुछ ऑप्शन दिये है।
- IRCTC Agent Registration Form :- अगर आपने अभी तक IRCTC रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप इस पर क्लिक करके IRCTC एजेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Find Out Your IRCTC Agent Code :- अगर आपने IRCTC एजेंट के लिए अप्लाई कर दिया है या IRCTC एजेंट कोड भूल गये हैं तो आप यहां क्लिक करके एजेंट कोड पता कर सकते हैं।
- For reject document, use this link to reupload:- अगर आपके IRCTC एजेंट का फॉर्म रिजेक्ट हो गया तो आप यहां से डॉक्यूमेंट वापस अपलोड कर सकते है।
- For Mobile & E-Mail Update, kindly use thi link to update :- यहां से आप अपने IRCTC एजेट कोड के मोबाइल नम्बर और ई-मेल बदल सकते हैं।
- यहां हमें IRCTC Agent Registration Form पर क्लिक करना है।
- फिर हमें IRCTC Agent Registration Form में मांगी गई सूचनाएं भरनी हैं और सबबिट कर देना है।
एजेंट रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे चैक करें Check IRCTC Registration Status
- Find Out Your IRCTC Agent Code से हम अपने एजेंट कोड का स्टेटस पता कर सकते हैं।
एजेंट रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट होने पर डॉक्यूमेंट वापस अपलोड कैसे करें Re-Upload Documents
- For reject document, use this link to reupload :- से हम अपने रिजेक्ट हुए फॉर्म के लिए हम वापस डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
एजेंट कोड के मोबाइल नम्बर और ई-मेल कैसे बदलें Change Mobile Number and E-Mail in Agent Code
- For Mobile & E-Mail Update, kindly use thi link to update से हम अपने एजेंट कोड के मोबाइल नम्बर और ई-मेल अपडेट कर सकते हैं।
CSC रजिस्ट्रेशन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें :- Jameel Attari
TEC सर्टिफिकेट के बारे में जानने के लिए क्लिक करें :- Jameel Attari